पिथौरा

पिथौरा: सौखी जाल मांगने पर अश्लील गाली गलौच कर जान से मरने की दी धमकी मामला दर्ज

पिथौरा: किशन ठाकुर रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह वार्ड नं 07 पुरानी बस्ती पारा पिथौरा में रहता है दिनांक 14.09.2022 को कुशवा निषाद के सौंखी (जाल) को डोलामणी जलक्षत्री एवं लोकनाथ जलक्षत्री जबरन ले गये थे

कुशवा निषाद मेरा दोस्त होने के कारण पुरानी बस्ती तालाब पार पास मैं तथा रमेश और मिक्का सौंखी (जाल) को मांगने गये थे सौंखी (जाल) मांगने पर डोलामणी जलक्षत्री एवं लोकनाथ जलक्षत्री के द्वारा मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौच किया और नही देंगे बोला क्या कर लेगा बोलकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Back to top button