अपराधमहासमुंद

महासमुन्द: इण्डेन गैस एजेंसी में काम करने वाले लड़के से चोरो ने लुटे लाखो रूपये.

महासमुन्द गाडाघाट पुल के आगे मोटर सायकल में जा रहे व्यक्ति से लुटे लाखो रूपये जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है.

आपको बतादे मोहन साहू ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड क्र. 19 गंजपारा महासमुन्द में रहता है । सतपाल सिंह के इण्डेन गैस एजेंसी तुमगांव में गोदाम कीपर का काम करता है। कि हर दिन की तरह 14 मई 22 को गैस कलेक्शन का पैसा 500,200,100,50,20,10 के नोट कुल 124730/- रूपये को नीला रंग के बैग में लेकर करीब रात्रि 08/15 बजे गैस एजेंसी के मोटर सायकल बजाज बाक्सर सिटी क्रमांक CG 06 GE 6388 से बैग को अपने कंधे मे लटका कर महासमुन्द आ रहा था।

तभी रात्रि करीब 08.30 बजे गाडाघाट पुल क्रास कर थोडी दूर जाने के बाद पिछे से एक मोटर सायकल मे दो व्यक्ति आये और पिछे मे बैठे व्यक्ति ने उसके बैंग को कंधे से निकाल कर चोरी कर तुमगांव की ओर भागे, जिसका वह पिछा करने पर नहर पार से कांपा की ओर बहुत दूर भाग गये, फिर वह उसी समय फोन से अपने सेठ सतपाल सिंह को घटना के संबंध में बताया।

Back to top button