मामा ने अपनी 13 दिन की दूधमुहि भांजी को उतारा मौत के घाट,पढ़े पूरी खबर

नेशनल डेस्क 31 अगस्त।महाभारत के कंस की याद दिलाने वाला एक मामला आया सामने, एक निर्दयी मामा ने अपनी 13 दिन की भांजी को मौत के घाट उतार दिया। मौत के पीछे की वजह जानकर आप भी चौक जाएंगे दरअसल 13 दिन की भांजी का गुनाह केवल इतना था कि उसे खूब रोना आ रहा था।
भांजी का लगातार रोने से मामा को इतना नागवार गुजरा कि उसने उसके रोने से किसी तरह छुटकारा मिल जाए इस उद्देश्य से उसने अपनी भांजी को पानी के बैरल में डूबाकर बेरहमी से मार डाला। बता दें यह मामला महाराष्ट्र के लातूर का है.
जहां चाकुर तहसील के बद्रुक गांव में मामा ने वारदात को अंजाम दिया आरोपी मामा का नाम कृष्णा अंकुश शिंदे है उसकी बहन डिलिवरी के लिए अपने मायके आई हुई थी और उसने मायके में 13 दिन पहले एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। पुलिस के पूछताछ क दौरान हत्यारे मामा ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया।