OMG प्रेमी की हत्या कराने युवती ने दिया डेढ़ लाख व सेक्स का ऑफर….हत्यारा ने किया चौकाने वाला बड़ा खुलासा-मर्डर के बाद मिले थे डेढ़ लाख कैश और सेक्स करने की छूट

नागपुर।अपने प्रेमी हत्या कराने के लिए युवती द्वारा अनोखी सुपारी देने का मामला सामने आया है। युवती ने प्रेमी की हत्या के लिए पैसों के साथ ही सेक्स का ऑफर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया आया है। दरअसल युवती का प्रेमी उसकी शादी में बाधा बन रहा था। इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए युवती ने उसकी सुपारी दी।
मामला महाराष्ट्र के नागपुर के कुही थाने का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रेमिका ने आरोपी को डेढ़ लाख रुपए व शारीरिक सुख देने के बदले में सुपारी दिए जाने की बात सामने आ रही है। सालईमेंढा गांव का यह मामला है। प्रेमिका की साजिश का पर्दाफाश होने पर पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सालईमेंढा के पाचगांव के एक शख्स की लास एक खदान में मिली थी। कुही पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। और भारत गुजर को गिरफ्तार कर लिया। भारत ने गुनाह कबूल किया।
उसने बताया कि उसने युवती के प्रेमी को निर्जन स्थान पर ले जाकर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के कारण पुछने पर उसने उक्त खुलासा किया। इस मामले में भारत के अलावा, मृतक की सुपारी देने वाली प्रेमिका तथा उसके मां-पिता को गिरफ्तार किया है.