रायगढ़
डिस्ट्रिक्ट सेशन जज की उनके ही बैडरूम में फाँसी के फंदे में झूलती मिली शव,पति की मौत के बाद से डेढ़ साल से अकेली ही रह रही थी महिला जज

मुंगेली। प्रदेश के मुंगेली जिले से एक बड़ी व विचलित कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहाँ जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती कांता मार्टिन का शव आज देर सुबह फाँसी के फंदे में झूलता हुआ उनके बैडरूम से बरामद हुआ है। बता दे कि 55 वर्षीय महिला जज श्रीमती कार्टिन अपने सरकारी बंगले में अकेले रहती थी
और उनके पति की मृत्यु करीब डेढ़ साल पहले हो चुकी हैं। आज सुबह जब देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो सीजेएम ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद मुंगेली एसपी अरविंद कुजूर मौके पर पहुँचे।
जिसके बाद पुलिस ने जब खिड़की को खोला तो देखा कि श्रीमती मार्टिन का शव उनके कमरे के पंखे से लटक रहा था। बहरहाल इस पूरे मामलें स्थानीय पुलिस का कहना है कि अब तक जो भी परिस्थितिजन्य साक्ष्य मिले है उसके आधार पर प्रतीत हो रहा है कि यह मामला खुदकुशी का हैं।