सरायपाली

सरायपाली: तोषगाँव  ग्राम पंचायत जिन्होंने 1 महीने मे 15 से 18 लाख रुपये आहरण किए हैं..?.

सरायपाली: आप सभी को बता दे कि सराईपाली जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तोषगांव मैं 15 से 18 लाख रुपये निकाल‌ कर सरपंच सचिव ने आहरण किये है.

15 से 18 लाख केवल एक ही महिने मे निकाला गया है , जो की सोचने वाली बात है , यह मामला सरायपाली जनपद पंचायत अन्तर्गत 2022 मे पहला ग्राम पंचायत है जो कि एक ही महिने मे 15 से 18 लाख रुपये आहरण किये है ,आश्चर्य जनक बात यह है की ग्राम पंचायत तोषगांव के ग्रामीणों और पंचो का कहना है , कि हमारे ग्राम मे मार्च के महिने मे और अभी ऐसा कोई कार्य नही हुआ है जिसमे 15 से 18 लाख रुपये की खपत हुई हो
तथा साथ गांव के पंचो का कहना है

कि सरपंच और सचिव ने ग्राम पंचायत के विकास कार्य के नाम पर 18 लाख रुपये निकाले है इन सभी बतो से अपरिचित है गांव के भोले भाले ग्रामीणों को पता ही नही है की गांव के सरपंच और सचिव ने मार्च महिने मे पैसे निकाले है । वो भी 15 से 18 लाख के बीच मे?

सोशल मीडिया में एक न्यूज़ वीडियो के अनुसार  इन सभी बतो से स्पष्ट होता है ग्राम पंचायत मे सरकार के द्वारा दिये गये पैसों का सिर्फ सरपंच सचिव आहरण कर रहे है तथा विकास कार्य के नाम पर लाखो रुपये निकाला जा रहा है.?

Back to top button
error: Content is protected !!