बसना
अग्रवाल सभा बसना की कार्यकारिणी का गठन कैलाश मित्तल अध्यक्ष व रितेश सचिव

बसना। अग्रवाल सभा बसना की कार्यकारिणी का गठन कल रात्रि स्थानीय अग्रसेन भवन में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सभा के अध्यक्ष के रूप में कैलाश मित्तल, अनिल अग्रवाल एवं भरत अग्रवाल को उपाध्यक्षद्वय रितेश अग्रवाल को सचिव, महेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, राजेश अग्रवाल को सहसचिव चुना गया।
उक्त बैठके में अग्रवाल समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिनके द्वारा नव समिति के सदस्यों को समाज को नई गति एवं रूप रेखा देने व समाज के विकास में योगदान देंने की बात कहते हुए बधाइयां दी।उक्त बैठक में रमेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल,डॉक्टर एन के अग्रवाल ,मुरारीलाल अग्रवाल,जयनारायण अग्रवाल,रामचंद्र अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, राजकुमार गोलू सहित समाज के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।