बसना के इतिहास में पहली बार बंसुला सरपंच प्रत्याशी मनोज अग्रवाल का अनोखा पहल…

बसना: 100 के स्टांप में आबादी पट्टा, सामाजिक सुरक्षा, समस्त पेंशन, राशन कार्ड, महतारी सदन, प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं के लिए…. जनता को दिलवाला विश्वास….और कहा,,,,
मैं मनोज कुमार अग्रवाल आयु 50 वर्ष पिता सीताराम अग्रवाल निवासी ग्राम बंसुला ग्राम पंचायत बंसुला जिला महासमुंद छ0ग0 का हॅू एवं शपथपूर्वक निम्नानुसार वचन पत्र निष्पादित करता हूँ :
1. यह कि मैं ग्राम पंचायत बसुंला के लिये सरपंच पद का प्रत्याशी हूँ ।
2. यह कि ग्राम पंचायत बंसुला में आबादी पट्टा (मालिकाना हक) समस्त जनों को शासन से दिलाने के लिये प्रयासरत रहुंगा ।
3. यह कि सामाजिक सुरक्षा, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन नियमानुसार सभी को प्रदान किया जावेगा ।
4. यह कि गरीबी रेखा राशन कार्ड सभी पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क बनाया जावेगा ।
5. यह कि प्राथमिकता क्रम में महतारी सदन का निर्माण किया जावेगा ।
6. यह कि पात्र सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जावेगा ।
7. यह कि आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र निःशुल्क प्रदाय करूंगा ।
8. यह कि सभी माता / बहनों को पात्रतानुसार महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाया
जावेगा ।
9. यह कि विद्युत, पेयजल का समुचित व्यवस्था किया जावेगा । स्वच्छ, सुंदर पंचायत बनाने
के लिये सदैव तत्पर रहुंगा ।
10 यह कि पंचायत के अंतर्गत सी.सी. रोड़ / सामुदायिक भवन निर्माण करूंगा ।
11. यह कि पंचायत के सभी कामों का निराकरण खुला ग्राम सभा में किया जावेगा।