बसना

बसना: बसना से अरेकेल बाय पास तक बनेगा गौरव पथ, करोड़ो रुपए की मिली स्वीकृति

बसना गौरव पथ अरेकल बाय पास से सरायपाली मोड़ तक कुल 3.25 किलो मीटर लागत 2765 लाख स्वीकृत होकर ठेका होना है नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू एवं उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,राजा देवेंद्र बहादुर सिंह बसना विधायक द्वारा विकास का एक नया आयाम इसके पूर्व बसना पदमपुर गौरव पथ जो वर्षो।से खराब था उसे भी नगर पंचायत के द्वारा कुछ महीने पहले बनाया गया है।

बसना से अरेकेल सीमा तक सीसी रोड निर्माण , बसना पदमपुर रोड ,सलदीह से तोरेसिंगा सड़क, बसना से रेमडा सड़क, बसना से गड़पटनी सड़क , गेराभांटा से खटखटी सड़क ,हड़पथरा बांध नहर लाइनिंग कार्य , सीरको बांध में नहर लाइनिंग कार्य इस तरह से। अनेको कार्य करवा कर बसना विधान सभा में विकास हुआ.

बसना में लगभग 28 करोड़ का गौरव पथ बसना विधान सभा के लिए एक वरदान सिद्ध होगा क्योंकि इस गौरव पथ की पिछले भाजपा की सरकार में कई बार स्थानीय लोगो ने मांग की थी पर वो पूरा नहीं हो पाया था l नगर पंचायत बसना एवम विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह द्वारा बसना गौरव पथ।की मांग की गईं थी ,जिसे तत्काल मुख्य मंत्री द्वारा स्वीकार कर पिरदा में ही घोषणा कर दी गई थी l

 बसना शहर के लिए बहुत बड़ी समस्या का निदान हुवा है एवम् यह कार्य बहुत आवश्यक था क्योंकि बरसात का पानी सड़कों में जमा हो जाता था और फोर लाइन बनने के बाद इस सड़क की हालत बहुत खराब हो गई थी

 

Back to top button
error: Content is protected !!