
बसना: बुधवार को हिन्दू युवा वाहिनी सदस्यता अभियान में बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम बरोली में उग्रसेन साखरे हिन्दू युवा वाहिनी महासमुंद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ग्राम बरोली में हिन्दू युवा वाहिनी संगठन का गठन हुआ।
जिसमें जिलाध्यक्ष स्वयं गठन प्रक्रिया में पहुँचे थे और उनके द्वारा सर्वप्रथम जय जय श्री राम, भारत माता जी जय की नारे का उदघोष लगा कर बैठक को प्रारंभ किया और संगठन का उद्दश्यों के बारे में और संगठन कार्य अर्थात हिंदुहित में कार्य करने की रूपरेखा बताया गया साथ ही अखण्ड भारत बनाने का संकल्प लिया गया एवं हर गांव में संगठन खड़े करने और एकजुट होकर संगठित रहने के लिए प्रेरित किया गया।
जिसमें आज की बैठक में संगठन जिला महामंत्री राजेश कुलदीप जी, बसना विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कोसरिया जी, बसना विधानसभा उपाध्यक्ष लिकेश साहू जी और बरोली ग्राम से धनेश्वर रात्रे को अध्यक्ष, अजय साव को उपाध्यक्ष, और मुकेश साव को महामंत्री का पदभार दिया गया है साथ में विकास साव,किशोर साव, हेमसागर कैवर्त,दिनु रात्रे,ताम्रध्वज रात्रे,महेंद्र पटेल,रूपेंद्र साव, पंचराम ,संजय सिदार,मनोज देव,लादलादेव,पंकज सिदार,हेमसागर ,नारायण साव, विवेक साव, विजय साव, महेंद्र पटेल,गजानंद साव, विकास सिदार,एवं बहुत से भाई लोग उपस्थित थे।