बसना

बसना: रोहिना कबड्डी प्रतियोगिता समापन समारोह में भाजपा नेता डॉ. एन.के.अग्रवाल हुए शामिल

बसना: छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता रोहिना में आजाद मैदान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबड्डी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सदस्य एवं अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एन.के.अग्रवाल शामिल हुए कबड्डी प्रतियोगिता आयोजक समिति सदस्यों व ग्रामवासियों ने डॉ. एन.के.अग्रवाल का पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया।

डॉ. एन.के.अग्रवाल ने सम्बोधन में आयोजक समिति को प्रतियोगिता आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ व तंदुरुस्त शरीर के लिए खेल जरुरी है, खेलों को हार जीत की भावना से नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए, पढाई लिखाई के साथ साथ जीवन में खेलों का बहुत महत्व है, इससे शारीरिक विकास होता है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद श्रीमती सैरीन चंद्रसेन, सुरेश बारीक भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, बसंत प्रधान,लोचन प्रसाद साहू, क्षमानिधि साहू,केशव सेठ,अक्षय सिदार, दामोदर साहू,भीष्मदेव टे काम, मनोरंजन साहू, त्रिलोकेश सेठ,अवधेश साहू, धनुर्जय मरकाम,प्रकाश सेठ,महेन्द्रपाल साहू,राधेश्याम सेठ,हरेश प्रधान,सूरज गोरियार,

जयदेव साहू,शत्रुघन गोरियार,प्रकाश साहू,विष्णु बंजारा,जितेश बेहेरा,राजेन्द्र,सेठ,लखपति सागर, क्षेत्रपाल टे काम, गजपति साहू,कपूरचन्द प्रधान, ताराचन्द प्रधान,प्रकाश यादव,मधुसूदन सेठ,प्रभात सेठ,अशोक सेठ
चैतन गंधेल,अनन्त यादवग्रामीणजनों सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

Back to top button