बसना
बसना: मेडिकल के सामने मेन चौक में खड़ी मोटर सायकल को अज्ञात चोर ने किया पार

बसना: कुश जगत ने बताया की वह ग्राम बडेटेमरी में रहता है दिनांक 25/09/2022 को काम से गांव के ही साहनू पटेल के मोटर सायकल HF DELUXE क्रमांक CG 06 GN 3976 से बसना आया था ।
शाम करीबन 5 बजे के आसपास मोटर सायकल को प्रकाश मेडिकल स्टोर के सामने खडी कर थोडी दूर पानी पिने गया था पानी पिकर वापस आया तो देखा कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मोटर सायकल को चलाते हुए रायपुर रोड की ओर चला गया बस स्टैण्ड तक पता किया पता नही चला ।
मोटर सायकल HF DELUXE क्रमांक CG 06 GN 3976 जो साहनू पटेल के नाम से रजिस्टर्ड है जिसका इंजन नंबर HA11ENJGH21375 चेचिस नंबर MBLHARR202JGH21353 जो लाल काला कलर कीमती 15000/- रूपये है
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 379-IPC चोरी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।