देश-विदेश

सब्जी स्टाल में सब्जियां बेच रही पत्नी पति ने खुले बाजार में बम फेंककर पत्नी की कर दी ​हत्या

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क। मिजोरम के लुंगलेई जिले में चौंका देने वाली घसटना सामने आई है। जहां एर पति ने खुले बाजार में अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है। पी ललथियाघलीमी नाम की महिला, जो 61 वर्ष की थी, को उसके पूर्व पति ने आत्मघाती बम हमला कर अपनी ही पत्नी जो सब्जी स्टाल में सब्जियां बेच रही थी को मौत के घाट उतार दिया है।

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना करीब 12:15 बजे हमार पीपुल्स कन्वेंशन कार्यालय के पास चनमारी वेंग में हुई। पीड़िता की बेटी द्वारा किए गए दावों के अनुसार, पूर्व पति पु रोहिंगलियाना दोपहर में दुकान पर गए थे। उन्होंने ललथियाघलीमी से एक स्थानीय सिगरेट मांगी, जिसे पत्नी ने तैयार किया था। रोहिंगलियाना ने कथित तौर पर अस्वस्थ महसूस करने का नाटक किया और अपनी पूर्व पत्नी पर झुक गया जब बम अंदर गया और तुरंत ललथियाघली की मौत हो गई। बेटी ने यह भी बताया कि दंपति का तलाक एक महीने से अधिक समय से हो रहा था।

ये भी पढ़े: 7 अक्टूबर भारती होस्पिटल के स्थापना के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया है सर्जरी मेडिशिन महिला रोग विभाग यूरोलॉजी आदि में वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच परामर्श दिया जावेगा..सभी प्रकार की खून पेशाब जांच सोनोग्राफी एक्सरे सिटी स्कैन में 20% की छूट दी जाएगी.टच करे

ये भी पढ़े: प्रदेश के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.एस.पाढ़ी 9 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपस्थित रहेंगे साथ ही डॉ.शिवेन्द्र वर्मा उपस्थित रहेंगे राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क इलाज की सुविधा, आप रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकते हैं.टच करे

ये भी पढ़े: दिनांक 09 अक्टूबर को पथरी एवम मूत्र संबंधित रोगों की जांच एवम ऑपरेशन के लिए डॉ. तुषार दानी ऑपरेशन के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं.टच करे

Back to top button
error: Content is protected !!