Uncategorized

बसना: ग्राम इंदरपुर में पति ने की पत्नी की हत्या

बसना। ग्राम इंदरपुर में पति ने पत्नी की हत्या गुस्से मे आकर एक व्यक्ति ने अपने ही पत्नि को जान से मार डाला। बसना ग्राम इनदरपुर निवासी बालाराम पटेल जिसको मिरगी की शिकायत थी वह मिरगी बीमारी की दवाई रोज खाता था उसने एक आदिवासी लड़कि दसवंती भोई को लव मेरीज़ करके शादी किया था।

उसका एक संतान हुआ था जो 7 माह का था। बच्चे की मानें अपने बच्चे को कही अपने बाप की बीमारी बच्चे को न हो जाए बोल के दवाई को खिला रही थी जिसे देख करके बच्चे के पिता बालाराम अपने पत्नि से कहासुनी हुई और उसी के साडी मे उसके गला घोट कर मार डाला पुलिस आरोपी को हिरासत मे ले कर के जाच कर रही है। पुलिस के आधार पे यह घटना दिनांक 20.09.201 की सुबह 9 से 10 बजे की है।

Back to top button