बिलासपुर: रिश्ता हुआ शर्मसार : पिता ने ही बनाया अपनी सगी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार

बिलासपुर। बिलासपुर से इलाज करवा कर तखतपुर स्थित घर लौट रहे पिता ने अपनी बच्ची को ही हवस का शिकार बनाया है। बच्ची की मां की शिकायत पर तखतपुर पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। तखतपुर में पिता ने अपनी बच्ची को ही हवस का शिकार बनाया है।
एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबित यह मामला एक दिन पहले यानि 31 अक्टूबर की है। बच्ची से जानकारी मिलने के बाद उसकी मां ने पुलिस में शिकायत की है। बहरहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है । सूत्रों के अनुसार तखतपुर निवासी एक व्यक्ति बच्ची का इलाज कराने बिलासपुर स्थित अस्पताल आया था। बच्ची की उम्र करीब 13 साल है।
जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को 13 साल की नाबालिग बीमार बच्ची की इलाज कराने के बाद बच्ची पिता के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान कानन पेण्डारी के पास व्यक्ति की नीयत डोल गयी और बच्ची को वहीं जंगल में हवस का शिकार बनाया।
घर लौटने पर बच्ची ने अपनी मां को घटना की जानकारी रो रो कर दी। इसके बाद बच्ची की मां ने सारी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की दो पत्नियां है।