सरायपाली

मुखबीर से सूचना पर सरायपाली पुलिस ने सट्टा पट्टी जुआ खेलाने वाले को दबोचा

महासमुंद/सरायपाली। मुखबीर से सूचना पर फौव्हारा चौक सरायपाली वार्ड नं. 10 के पास आरोपी कान्हा सेन पिता सत्यनारायण सेन जाति नाई द्वारा सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला रहा है, कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाप के रवाना होकर एवं गवाहों को धारा 160 जा0फौ0 का नोटिस देकर हमराह को लेकर बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया.

आरोपी को पूछताछ करने पर अपना नाम कान्हा सेन पिता सत्यनारायण सेन जाति नाई उम्र 23 साल निवासी संतोषी नगर वार्ड नं0 10 सरायपाली का रहने वाला बताया। जिसे कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी, एक नग डाटपेन, एक नग वीवो कंपनी का मोबाईल स्क्रीन टच पुराना कीमती 5000 रूपया एवं नगदी रकम 2100 रूपये जुमला कीमती 7100 रूपये को समक्ष गवाहन के दिनांक 03.10.2020 के 20:40 बजे जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर मौके पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। बाद स्टेशन वापस आकर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

Back to top button