तुमगांव

तुमगांव : दुकान के बाहर खड़ी मोटर सायकल को अज्ञात चोर ने किया पार

तुमगांव : राजेश ध्रुव पुलिस बताता वह ग्राम खमतराई में रहता है ग्राम खमतराई में उसका बडा भाई धर्मेन्द्र ध्रुव का मोटर वाईंडिंग का दुकान है। दिनांक 19.09.2025 को करीब 10 बजे वह अपने मोटर सायकल में मोटर वैल्डिंग दुकान गया था ।

थोडी देर बाद वह अपनी मोटर सायकल हिरो एच एफ डिलक्स को दुकान के बाहर चाबी लगा हुआ खडा कर दिया था एवं नहाने के लिए अपना घर चल दिया था , दुकान में कोई नहीं था 15 मिनट बाद दुकान आया तो देखा की उसका मोटर सायकल एचएफ डिलक्स CG 06 GQ 6731 वहां पर नहीं था । मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था , जिसे वह दो दिनों तक पता तलाश किया किन्तु मोटर सायकल नहीं मिला है तब वह पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया हैं

उक्त मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कृत्य अपराध धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध लिया है

Back to top button