राशिफल

जानिए 28 जनवरी 2025 दिन मंगलवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के चमकते सितारें :पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य

मेष – परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। कोई जोखिम न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम बना हुआ है। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ होगा। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से सही समय होगा। रुक-रुककर काम चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें। शनिदेव की अराधना करें।

वृषभ – जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। किसी नए व्‍यवसाय की शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार भी करीब-करीब मध्‍यम है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन – शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी परास्‍त होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा। प्रेम भी मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कर्क – क्रोध पर काबू रखें। जल्‍दबाजी में कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार भी अभी मध्‍यम दिख रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें। नए काम की शुरुआत न करें।

सिंह – घरेलू चीजों को बहुत शांत होकर निपटाएं। भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी अभी रोक दें। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नाक-कान-गला की परेशानी अभी हो सकती है। थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और संतान की स्थिति आपकी सही चल रही है। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला – स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। पूंजी का निवेश अभी न करें। नया कारोबार शुरु करना ठीक नहीं रहेगा। धन का आवक बना रहेगा। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ होगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक – अच्‍छी स्थिति है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता होगी। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ होगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु – साझेदारी में तू-तू, मैं-मैं की स्थ्‍िाति बन रही है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। सिरदर्द और नेत्र पीड़ा से परेशान हो सकते हैं। प्रेम और संतान का पूरा साथ होगा। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर – आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। थोड़ा असमंजस वाले समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा लेकिन प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम बना हुआ है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ – कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी लेकिन थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम बना हुआ है। प्रेम और संतान का स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन – भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। यात्रा में थोड़ा कष्‍ट हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार आपका ठीक है। सम्‍मान के प्रति सचेत रहें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!