देश-विदेश

लड़का न होने के कारण चारों बेटियों की कर दी माँ ने हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा। नूंह के गांव पिपरौली में करीब ढाई माह पहले एक मां द्वारा अपनी ही 4 मासूम नाबालिग बेटियों की हत्या कर खुद का गला काटने के मामले का खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार किया है. नूंह मिडिया रिपोर्ट के अनुसार डीएसपी ने बताया कि गांव पिपरौल में पति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी ने उसकी 4 नाबालिग लड़कियों की सोते हुए चाकू से गला काटकर हत्या कर दी.

पति की शिकायत पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और अनुसंधान के सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग 2 टीम गठित करके मुकदमा की गहनता से जांच आरम्भ की तथा वारदात में प्रयोग किया गया चाकू और अन्य सामान को पुलिस द्वारा पहले ही बरामद किया जा चुका है. डीएसपी ने बताया कि हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में लिप्त महिला (मृतक चारों लड़कियों की मां) को नल्हड हस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी मां 2 महीने से अस्पताल मे भर्ती
4 बेटियों की हत्या की आरोपित मां इलाज के लिए शहिद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह के आईसीयू में भर्ती थी. आईसीयू में भर्ती व गंभीर अवस्था के कारण पुलिस महिला के बयान नहीं ले सकी.

बेटे न होने के कारण चारों बेटियों की हत्या
लड़का न होने के कारण प्रताड़ित होकर अपनी सगी चार बेटियों की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर हत्या कर थी, जिसके बाद महिला ने खुद का भी गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसको ईलाज के लिए नूंह के शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती किया गया. वहीं, पुलिस ने प्राथमिक जांच में पति की शिकायत पर घायल महिला के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था.

Back to top button
error: Content is protected !!