छत्तीसगढ़

महासमुंद जिले विकासखण्ड बसना के संस्कार स्कूल को मिली CBSE की मान्यता

महासमुंद/बसना 05 अगस्त। एक कुछ समय के बाद बसना के संस्कार THE RISING SCHOOL स्कूल को CBSE की मान्यता मिली। तीन साल पहले स्थापित उक्त स्कूल ने तीन ही वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाकर CBSE की मान्यता प्राप्त की है.

बसना में शिक्षा जगत को लेकर आई बहुत बड़ी खुशखबरी बसना की संस्कार THE RISING SCHOOL स्कूल को CBSE की मान्यता मिली बहुत ही कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि पाकर बसना को शिक्षा जगत में आगे बढ़ाया CBSE की परीक्षा देने अब बच्चों को बाहर नहीं जाना होगा.

स्कूल को CBSE से मान्यता मिलने की जानकारी होते ही विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के स्थापना के कुछ वर्ष बाद ही CBSE से मान्यता मिलने को लोग बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं। इस सफलता के लिए क्षेत्र के अनेक समाजसेवी, शिक्षाविद एवं गणमान्य लोगों ने संस्कार THE RISING SCHOOL संस्थापको को व्हाट्सप्प;फेसबूक के माध्यम से बधाई दी.

आपको बतादे बसना क्षेत्र के बच्चों को एग्जाम देने के लिए बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब संस्कार THE RISING SCHOOL को CBSE की मान्यता मिलने के बाद अब क्षेत्र बच्चों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Back to top button