तुमगांव

घर के पास टहल रहा व्यक्ति को मोटर सायकल चालक ने पीछे से मारी ठोकर

तुमगांव: लक्ष्मीनाथ कोसले ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे ग्राम बेलटुकरी में रहता है , मजदूरी का काम करता है. दिनांक 17.09.2022 के शाम करीबन 04.40 बजे अपने घर के पास टहल रहा था कि पीछे से आ रही प्लेटिना मोटर सायकल का चालक धनसाय बंजारे अपने मोटर सायकल को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मेरे पीछे को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया

जिससे मैं जमीन पर गिर गया, एक्सीडेन्ट से मुझे पसली में चोंट आई है, जिसका ईलाज मैं करा रहा था, स्वास्थय में सुधार होने पर वे दिनांक 04.10.2022 को थाना रिपोर्ट दर्ज कराया है. घटना को मनीराम कोसले, भागीरथी साहू देखे हैं व मुझे वहां से उठाये हैं. इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button