बसना

बसना: अध्यक्ष की अवैध कालोनी पर नगर पंचायत मेहरबान? राष्ट्रीय बजरंग दल बसना ने कार्यवाही की मांग की

बसना: नगर पंचायत बसना वार्ड नं 11 स्थित साई विहार जो कि निजी प्लाटिंग किया गया है जिस नगर पंचायत बसना ने नल जल योजना की शुरुवात कर नगर पंचायत बसना अध्यक्ष को लाभ पहुचा रहा है चूंकि उक्त योजना का ढेकेदार द्वारा भी उन्हें लाभ पहुचा रहा है जिसका भुगतान पर रोक लगा कर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल बसना ने कार्यवाही की मांग की है।

ये भी पढ़े- ज 24 सितंबर को पथरी एवम मूत्र संबंधित रोगों की जांच एवम ऑपरेशन के लिए डॉ. तुषार दानी ऑपरेशन के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते

जिसमे मुख्य रूप से मोहन सोनवानी, रितेश साहू, संजय यादव, प्रकाश साव, अमित अग्रवाल, रमेश डड़सेना, किशन साव, नवीन डड़सेना, पवन चौहान, दीपक चौहान, रवि, नवीन, केशव, महेश, मनोज, रमन, धर्मानंद, जयनारायण, कृष्णा, विकाश, अविनाश, अजय, रोहन, रविन्द्र, देवेंद्र, सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

Back to top button