सरायपाली के बच्चों में FLN आधारित शिक्षा प्रदान करने हेतु स्वामी आत्मानंद स्कूल के सभागार में आवश्यक बैठक रखी गई

सरायपाली: स्वामी आत्मानंद स्कूल के सभागार में एस डी एम सरायपाली मान. हेमंत रमेश नंदनवार( IAS)एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी मान.प्रकाश चंद्र मांझी, प्राचार्य पी के ग्वाल(स्वा.आत्मानंद) के नेतृत्व में विकासखंड सरायपाली में अध्ययनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एफ एल एन के अधिगम प्राप्ति के लिए आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कर्मठ एवं दायित्वान शिक्षक व शिक्षिकाओं ने विभिन्न बिंदुओं पर लर्निंग आउटकम की पूर्ति के लिए विचार- विमर्श किया गया। जिसके बिंदु निम्नहैं बच्चों के स्तरानुसार अलग-अलग बिठाकर सीखाना,कक्षा को समूह में बाँटकर रुचि अनुसार होमवर्क, क्लास वर्क के द्वारा आकलन करना। खेल एवं गतिविधि के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया गया।
बच्चों को सरल गतिविधि के माध्यम से पाठ्य विषय को समझाना। बच्चों को स्थानीय भाषा का प्रयोग कर विषय वस्तु को बताना। पोर्टफोलियो के अनुसार कार्य निष्पादन करना। अंग्रेजी वर्णों का उच्चारण एवं स्थानीय भाषाओं में उसके अर्थ से परिचित कराना। विषय वस्तु को पढ़ाकर वीडियो से विषय को बतलाना। बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ना। बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकास हेतु प्रार्थना सभा में अवसर प्रदान करना। बैठक में रेखा नायक, नीरा पटेल, कनक लता राजहंस, प्रताप नारायण दास ,योगेश साहू, संजय भोई ,संजीत पात्रो, शनिराम सिदार, चंद्रभानु पटेल, संदीप भोई ,चंद्रशेखर पटेल ,आशाराम पटेल, ओमप्रकाश छत्रपति, डिग्री लाल पटेल,दुर्वादल दीप, संकुल समन्वयक मंदिर स्कूल सुशील चौधरी एवंअन्य शिक्षक उपस्थित रहे।