Uncategorized

बसना: गांजा तस्करी पर बसना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,उड़ीसा से 1 क्विंटल 10 किलो यूपी ले जाया जा रहा था गांजा दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बसना। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) और थाना बसना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 01 क्विंटल 10 किलो 400 ग्राम गांजा, एक पिकअप वाहन, मोबाइल और नकदी रकम सहित कुल ₹27 लाख 06 हजार का माल जब्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को थाना बसना क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन क्रमांक UP65 CT 0136 में उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की ओर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना बसना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पलसापाली बैरियर के पास नाकेबंदी की गई। कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक पिकअप वाहन मौके पर पहुंचा, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।

पुलिस ने वाहन रोककर पूछताछ की, जिसमें सवार व्यक्तियों ने अपना नाम अनिल कुमार पासवान पिता सीमरत पासवान (उम्र 31 वर्ष, निवासी अर्रा, थाना मोहनिया, जिला कैमूर भभुआ, बिहार) और अरुण सोलंकी पिता सुरेंद्र सिंह सोलंकी (उम्र 33 वर्ष, निवासी खानपुर, थाना चोला, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश) बताया। दोनों ने प्रारंभ में पूछताछ में गोलमोल जवाब दिए, लेकिन कड़ी पूछताछ में स्वीकार किया कि वाहन के पिछले हिस्से में बने गुप्त चेंबर में गांजा छिपाकर रखा गया है।

वाहन की तलाशी लेने पर चार बोरियों में भरा 01 क्विंटल 10 किलो 400 ग्राम गांजा (कीमत ₹22 लाख) बरामद किया गया। इसके अलावा पिकअप वाहन (कीमत ₹5 लाख), एक टच स्क्रीन मोबाइल (कीमत ₹5 हजार) और नकद ₹1,000 भी जब्त किए गए। इस प्रकार कुल जब्ती की कीमत ₹27 लाख 06 हजार आंकी गई है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे उक्त गांजा को उड़ीसा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ब) NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

यह पूरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना बसना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें टीम के अधिकारियों और जवानों की भूमिका सराहनीय रही।

Back to top button