सरायपाली
		
	
	
सरायपाली की 24 वर्षीय युवती आशा श्रेष्ठ लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 वीरेंद्र नगर निवासी 24 वर्षीय युवती आशा श्रेष्ठ बीते तीन दिनों से लापता है। परिजनों ने बताया कि वह दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:30 बजे कॉलेज के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से अब तक घर वापस नहीं लौटी है।
परिजन उसकी तलाश में जगह-जगह खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिवारजन बेहद चिंतित हैं और उनकी मां की हालत रो-रोकर खराब हो गई है।
यदि किसी व्यक्ति को आशा श्रेष्ठ के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया मोबाइल नंबर 8770456545 पर संपर्क करें।
परिवार के लोगों से भी अपील की गई है कि युवती की खोज में सहयोग करें।

 
				 
					