बसना

बसना: शासकीय तालाब में कब्जा का आरोप SDM से की गई शिकायत

बसना ब्लॉक के ग्राम गौरटेक में जल संरक्षण और पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले एक शासकीय तालाब पर अवैध कब्जे और पाटने का गंभीर मामला सामने आया है। जहां शिकायतकर्ता हेमंत नायक का कहना है कि गांव के निवासी मोतीचंद नायक द्वारा गांव के शासकीय मुड़ा तालाब खसरा नम्बर 249 में न केवल तालाब की जमीन पर कब्जा किया है, बल्कि उसमें ईंट बनाकर अवैध भट्ठे का संचालन शुरू कर दिया है। इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि ये लोग तालाब को पाटकर उसकी प्राकृतिक स्वरूप को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।

जिसके कारण तालाब में पूरा जल भराव नही हो रहा है। जिससे आने वाले दिनों में पशुओं की निस्तारी और पीने की समस्या होगी। जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना से की गयी है कि तालाब के अंदर अवैध रूप से रखे ईंट की जप्ती कर दोषी पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी…

वही मामले में अनावेदक मोतीचंद नायक का कहना है कि शासकीय तालाब में मेरे द्वारा कब्जा नही किया गया गांव में शिव मंदिर निर्माण हेतु तालाब के उथले भाग में ईंट जलाया गया। जबकि तालाब के अंदर पड़ा मिट्टी गांव के सरपंच मेदनी नायक घर का है।

Back to top button