बसना: नगर पंचायत ने कॉलोनाइजर को जारी किया नोटिस, उपस्थित नहीं होने पर होगी कार्रवाई
बसना में अवैध कॉलोनी पर प्रशासन की कार्रवाई शुरू

देशराज दास बसना। नगर पंचायत बसना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध कॉलोनी निर्माण के मामले में आखिरकार प्रशासन हरकत में आ गया है। शिकायत के बाद नगर पंचायत बसना द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण को लेकर संबंधित व्यक्ति को विधिवत नोटिस जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार बसना नगर के वार्ड क्रमांक 12 अंतर्गत गुरु नानक धर्मशाला के पीछे क्षेत्र में बिना वैधानिक अनुमति के कॉलोनी विकसित किए जाने की शिकायत नगर पंचायत में की गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कृषि भूमि पर कॉलोनाइजर एक्ट का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से भूखंडों की बिक्री और निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इस शिकायत के आधार पर नगर पंचायत बसना ने छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 के नियम 339 के तहत संबंधित व्यक्ति प्रमोद कुमार अग्रवाल को नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि कॉलोनी निर्माण से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज, जैसे—ले-आउट स्वीकृति, कॉलोनाइजर अनुमति, नगर निवेश की स्वीकृति एवं अन्य अनिवार्य कागजात अब तक नगर पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किए गए हैं।
नगर पंचायत द्वारा जारी नोटिस में निर्देश दिया गया है कि सूचना प्राप्ति के पश्चात तत्काल समस्त दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएं, अन्यथा उक्त कॉलोनी को अवैध मानते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि शिकायतकर्ता द्वारा इससे पूर्व भी इस विषय में आवेदन दिया गया था, लेकिन कार्रवाई न होने से अवैध कॉलोनाइजरों के हौसले बुलंद हो गए थे। अब नोटिस जारी होने के बाद प्रशासन की भूमिका पर आम जनता की नजरें टिकी हुई हैं।
दबे जमीन में स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो अवैध कॉलोनियों के कारण न केवल शासन को राजस्व हानि होगी, बल्कि नगर का नियोजित विकास भी प्रभावित होगा। अब देखना यह है कि नगर पंचायत इस नोटिस के बाद केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित रहती है या वास्तव में अवैध कॉलोनी निर्माण पर ठोस कार्रवाई कर मिसाल पेश करती है।
नगर पंचायत बसना का जवाब
इस संबंध में संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया है किंतु उनके द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया है अगर कुछ दिनों के अंदर जवाब नहीं दिया मिलता है आगे कार्रवाई की जाएगी
सूरज सिदार
सीएमओ नगर पंचायत बसना