बसना: छत्तीसगढ़ी संगीत जगत के लोकप्रिय गायक राजन कर का विवाह संपन्न
नितिन दुबे सहित कई नामचीन सितारों की रही गरिमामयी उपस्थिति

देशराज दास बसना। अंचल एवं ग्राम अंकोरी निवासी, विगत एक दशक से भी अधिक समय से छत्तीसगढ़ी संगीत जगत में अपनी सशक्त पहचान बनाने वाले सुप्रसिद्ध गायक एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी राजन कर का विवाह समारोह हर्षोल्लास एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर को और भी खास बनाने पहुंचे छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में प्रसिद्ध सुपरस्टार गायक व अभिनेता नितिन दुबे, जिन्होंने अपने विशेष अंदाज़ में वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान कर नवदंपति के सुखद भविष्य की कामना की। नितिन दुबे की मौजूदगी से विवाह समारोह में चार चांद लग गए।
राजन कर के विवाह समारोह में छत्तीसगढ़ी फिल्म एवं संगीत जगत के अनेक नामचीन कलाकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें प्रमुख रूप से हिमांशु यादव, यो रुद्रा, सागर तिवारी, राजू छत्तीसगढ़िया, शालिनी विश्वकर्मा, रितिका यादव, रोशन वैष्णव, रमन कुमार, रामा लहरे, एम.एस. म्यूजिक परिवार, गंगा सागर पंडा, राहुल डड़सेना, सागर यादव (ओमेश प्रोजेक्ट), शुभम साहू, आचार्य साहू, प्रकाश मानिकपुरी, शशिकांत मानिकपुरी, एम.टी.डी. स्टूडियो कोरबा परिवार सहित बड़ी संख्या में कलाकार एवं शुभचिंतक शामिल हुए।
सभी कलाकारों एवं अतिथियों ने नवविवाहित जोड़े को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राजन कर के उज्ज्वल वैवाहिक एवं कलात्मक भविष्य की कामना की। राजन कर का यह विवाह समारोह न केवल पारिवारिक खुशी का अवसर रहा, बल्कि छत्तीसगढ़ी संगीत जगत के लिए भी एक यादगार मिलन समारोह बन गया।