बसना/भंवरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार आईचर ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 साल की बच्ची की मौत

बसना/भंवरपुर। चौकी भंवरपुर अंतर्गत ग्राम भंवरपुर–खुसरूपाली मार्ग मोड़ पर गुरुवार 22 जनवरी 2026 को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सतनामीपारा भंवरपुर निवासी मजदूर दशरथ खुंटे (25 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल (HF डिलक्स क्रमांक CG28 5231) से खेत से घर लौट रहे थे। उनके साथ उनकी 3 वर्षीय बेटी दिव्यानी खुंटे भी मौजूद थी। सुबह करीब 11 बजे, जैसे ही वे खुसरूपाली मोड़ भंवरपुर पहुंचे, सामने से आ रहे बिना नंबर के मैरून रंग के आईचर ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दशरथ खुंटे और उनकी बेटी बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। हादसे में मासूम दिव्यानी को गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए श्री श्याम अस्पताल भंवरपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं दशरथ खुंटे को हाथ, पैर और सिर में चोटें आई हैं।
घटना की सूचना पर चौकी भंवरपुर में अपराध क्रमांक 0/25 के तहत धारा 281, 125(A), 106(1) बीएनएस में मामला दर्ज कर नालसी थाना बसना भेजी गई, जहां प्रथम सूचना प्रतिवेदन क्रमांक 0/2026 पंजीबद्ध किया गया। साथ ही आकस्मिक मृत्यु की सूचना (मर्ग) क्रमांक 0/26 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में ली गई है।
पुलिस द्वारा घटना की सूचना अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) बसना को भी भेज दी गई है। फिलहाल फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है और मामले की विवेचना की जा रही है।