बसना

बसना/जगदीशपुर: नाली के मुरूम से शुरू हुई कहासुनी, झगड़े में बदली — दोनों पक्षों में मारपीट, मामला पुलिस तक पहुंचा,रिपोर्ट दर्ज

बसना। थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंगपुर पारा, जगदीशपुर में रविवार दोपहर नाली को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट की घटना हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पहले पक्ष की महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह मजदूरी का कार्य करती है और शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे अपने घर पर थी। इसी दौरान उसकी मोहल्ले की प्रीति सोना ने उसके घर के किनारे बनी नाली में मुरूम डालकर उसे बंद कर दिया। इस पर जब महिला ने आपत्ति जताई तो प्रीति सोना ने उसे गाली-गलौज कर थप्पड़ मार दिया, जिससे उसके हाथ-पैर में चोट आई। जाते-जाते प्रीति सोना ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी अंजना नंद, जान बिलसन दास और प्रशांत कुमार बताए गए हैं।
इस मामले में पुलिस ने धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।

दूसरे पक्ष की प्रीति सोना ने भी बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि वह नर्सिंग का कार्य करती है और उसी दिन दोपहर में अपने घर के पीछे धस चुके सेफ्टिक टैंक में मुरूम डलवा रही थी। तभी गांव के सरूण सोना, रमा सोना, प्रींसी सोना, अमित सोना और सूर्यकांत सोना वहां पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे।

प्रीति ने थाना में बताया कि विरोध करने पर अमित सोना ने उसका हाथ, सूर्यकांत ने पैर पकड़ा, जबकि बाकी लोगों ने थप्पड़ मारते हुए उसके बाल खींचे, जिससे उसके पैर, कमर और बदन में चोटें आईं। इस घटना के गवाह जान बिलसन दास और अंजना नंद बताए गए हैं।

पुलिस ने इस मामले में धारा 15(2)-BNS, 191(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल दोनों पक्षों के आरोपों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Back to top button