जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान ने माटीदरहा में साहू परिवार के जन्मोत्सव में की शिरकत
कविश साहू के जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं, कहा— बच्चे परिवार और समाज की आशा की किरण हैं

बसना/माटीदरहा। ग्राम माटीदरहा में साहू परिवार के यहाँ हर्षोल्लास के साथ नन्हें बालक कविश साहू (पुत्र अरविंद साहू) का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान विशेष रूप से उपस्थित हुए और परिवार के साथ इस खुशियों के पल में शामिल हुए।
मोक्ष प्रधान ने बालक कविश को आशीर्वाद देते हुए कहा कि— “बच्चे परिवार ही नहीं, समाज की भी आशा की किरण होते हैं। उनके उज्जवल भविष्य के लिए परिवार का संस्कार और समाज का सहयोग आवश्यक है।” उन्होंने अरविंद साहू और समस्त साहू परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उत्सव आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक है।
कार्यक्रम में परदादा राहसो साहू, उधव साहू, सैलेश साहू, मधुसूदन साहू, भरत साहू, सविन साहू, ह्दयानंद साहू, गणेश, शिव, रविशंकर, बोधन ध्वज, अविनाश, मुकेश, प्रफुल्ल, प्रसन्नाजीत, रविन्द्र सहित परिवारजन व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया और जन्मोत्सव का केक काटकर सभी ने बालक कविश के मंगल भविष्य की कामना की।