सांकरा:

सांकरा में शुरू होगी अंडर PCS ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान

महासमुंद/सांकरा । ग्राम सारा में ग्रामीण स्तरीय अंडर PCS ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025, सोमवार को किया गया । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान शामिल हुए

आयोजक समिति की जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी। मैच ड्यूस बॉल से खेला जाएगा और सभी मुकाबले दृष्टष्ट ग्राउंड माटीदरहा में खेले जाएंगे, जो सांकरा से लगभग 5 किलोमीटर पर परसवानी रोड पर स्थित है।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹20,000/- व ट्रॉफी, तथा द्वितीय पुरस्कार ₹10,000/- व ट्रॉफी रखा गया है। प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क ₹1200/- निर्धारित किया गया है। आयोजन में सागर 11 सावित्रीपुर मुख्य आयोजक हैं, जबकि JMK 11 माटीदरहा सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।

जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान ने कहा कि – ऐसे खेल आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायक हैं। क्रिकेट युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और खेल के माध्यम से एकता का संदेश देता है। मैं सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं देता हूं कि यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हो और क्षेत्र की प्रतिभाएं आगे बढ़ें।

Back to top button