बसना

बसना: सूर्या क्रिकेट क्लब लमकसा की चार दिवसीय टेनिस बाल प्रतियोगिता का समापन, मोक्ष प्रधान रहे मुख्य अतिथि

बसना। ग्राम लमकसा में सूर्या क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। समापन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान कारीडोंगर टीम, द्वितीय स्थान सूर्या क्रिकेट क्लब लमकसा, तृतीय स्थान भैंसादरहा, तथा चतुर्थ स्थान कुदारीबहरा टीम ने प्राप्त किया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।

कार्यक्रम में ग्राम के प्रमुख नागरिक बरतराम नागेस, करुणा, परदेसी यादव, मोहन चौहान, शिवलाल जगत, मनोहर चौहान, वासुदेव चौहान, यज्ञराम चौहान, चरण सिंह नागेश, माधव नागेश, रूपेश नागेश, निक्कू नागेश, हिमेश चौहान, बूंदराम डडसेना, विजय नागेश, पुरुषोत्तम डडसेना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा—
ग्रामीणों क्षेत्रों में इस तरह के खेल आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और एकता की भावना को बढ़ाते हैं। क्रिकेट आज सिर्फ खेल नहीं बल्कि टीमवर्क और आत्मविश्वास का प्रतीक बन चुका है। सूर्या क्रिकेट क्लब लमकसा द्वारा किया गया यह आयोजन सराहनीय पहल है, जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। समापन अवसर पर विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Back to top button