बसना: गुढयारी में गूंजी कबड्डी की गूंज, मोक्ष प्रधान बोले – खेल से बढ़ती है एकता

बसना। बसना ब्लॉक के ग्राम गुढयारी में रास पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुशील दीवान, करुण कुमार दाऊ, बंशीधर चौधरी, उमाशंकर नायक, मुरलीधर पटेल, मेहर सिंह दाऊ, छवि दास मानिकपुरी, बद्रीनाथ दीवान, सरोज जगत, सरपंच श्रीकांत पटेल, सरपंच संघ अध्यक्ष लखन पटेल, जनपद सदस्य नरेश पटेल, एवं पूर्व जनपद सदस्य रवि कश्यप सहित क्षेत्र के अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि मोक्ष प्रधान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और एकता की भावना जगाती हैं। कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं, इन्हें बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है। खेल के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और भाईचारे का संदेश फैलता है।
कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया और दर्शकों ने उत्साहपूर्वक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।