छह साल बाद बसना में लौटा गणतंत्र दिवस का रंग, झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

देशराज दास बसना। कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद नगर पंचायत बसना में गणतंत्र दिवस समारोह इस वर्ष विशेष उल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिटी ग्राउंड दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक विरासत और विकास की झलक एक साथ देखने को मिली।

समारोह में मुख्य अतिथि बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री का संदेश नगरवासियों को सुनाते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती आम नागरिक की सहभागिता से ही संभव है। साथ ही उन्होंने बसना विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया।



कार्यक्रम में ओमप्रकाश चौधरी, डॉ. खुशबू अग्रवाल एवं शीत गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों और बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे, जिससे मैदान खचाखच भरा रहा।
राष्ट्रगान के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। वहीं विभिन्न विद्यालयों द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकियों ने सामाजिक जागरूकता, छत्तीसगढ़ी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता
-
प्रथम: कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बसना
-
द्वितीय: सरस्वती शिशु मंदिर बसना एवं पीएमश्री (आत्मानंद)
-
तृतीय: मॉडर्न पब्लिक स्कूल बसना एवं संस्कार द राइजिंग स्कूल
झांकी प्रतियोगिता में नवाचार की झलक
-
प्रथम: पीएमश्री (आत्मानंद) – ऑपरेशन सुंदर
-
द्वितीय: मॉडर्न पब्लिक स्कूल – छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना भावना एवं पहचान
-
तृतीय: सरस्वती शिशु मंदिर – भारतीय संस्कृति एवं संस्कार
मार्च पास्ट में अनुशासन का प्रदर्शन
-
प्रथम: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना – स्काउट व एन.एस.एस.
-
द्वितीय: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना – स्काउट व एन.एस.एस.
-
तृतीय: कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना – स्काउट, रेड क्रॉस व एन.एस.एस.
नगर पंचायत बसना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार ने बताया —गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि संविधान के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। कोरोना काल के बाद इतने बड़े स्तर पर आयोजन करना नगर पंचायत के लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियाँ और झांकियाँ वास्तव में सराहनीय रहीं।