बसना:बिलखंड में हर्षोल्लास से मनाई गई कर्मा पूजा, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान हुए शामिल

महासमुंद। बसना क्षेत्र के ग्राम बिलखंड में पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ कर्मा पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मोक्ष प्रधान ने कहा कि कर्मा पूजा हमारी लोक परंपरा, संस्कृति और सामुदायिक एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा, प्रेम और अपनी जड़ों से जुड़ाव बना रहता है। आज के युवा वर्ग को भी अपनी संस्कृति को संजोए रखना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने नृत्य, गीत और पूजा-अर्चना के माध्यम से कर्मा देवी की आराधना की। कार्यक्रम का माहौल पूरे दिन उत्साह और उमंग से भरा रहा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रेमसिंह बरिहा, जय नंद बरिहा, विजयकुमार भोई, नंदकुमार बरिहा, महात्मा बरिहा, पुरन बरिहा, फग्गू बरिहा, उजागर बाघ, ईश्वर चौहान, घनश्याम चौहान, जयप्रकाश बरिहा, विद्याचरण सिदार, बसंत बरिहा, कमल बरिहा, पुनीलाल बरिहा, कुंज राम यादव, मोहनलाल यादव, अभ्यास भोई एवं सुखदेव बरिहा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।