बसना

बसना/भंवरपुर: खोकसा में बकरा चोरी मामला दर्ज

बसना/भंवरपुर: रूप लाल चौहान पिता सुधुराम चौहान उम्र 42 साल खोकसा चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महामसुंद का निवासी ने कल दिनांक 10/09/22 को मेरे पिता जी सुधु राम चौहान जो बकरी को चराने के लिऐ गये थे लगभग 12.00 बजे दिन में चराकर वापस घर आया तब जिसमें काले रंग का बकरा नहीं था तब हम लोग खोजने के लिऐ गये तब रास्ते में नंद लाल चौहान और संजय चौहान और उसकी ने बताया

कि काला बकरा एक नग जोईधा चौहान और खेमलाल सागर दोनों ने बकरा को धीरे-धीरे हकलते हकलते ले जा रहे थे उन्होने ले जाते देखे है, बताऐ मुझे शक है कि मेरे बकरा काला रंग का कीमती 10000 रूपये को लिये है, और चोरी किये है। चौकी भंवरपुर पुलिस ने आवेदन का धारा 379 भादवि का पाऐ जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

Back to top button