बसना: गढ़ ईसर गौरा महापूजन महोत्सव फुलझर राज में मोक्ष कुमार प्रधान हुए शामिल
पारंपरिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है गौरा पूजा – मोक्ष प्रधान

बसना। अखिल भारतीय गोड़ समाज फुलझर राज एवं श्री बुदादेव मंदिर सेवा समिति, फूलझर राज के संयुक्त तत्वावधान में गढ़ ईसर गौरा महापूजन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान विशेष रूप से शामिल हुए।
परंपरागत गौरा–गौरी पूजा के इस वार्षिक आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन, श्रद्धालु एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के पश्चात भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक प्रसाद वितरण हुआ। पूरे आयोजन में पारंपरिक वाद्य, गीत और स्थानीय लोक-रस का मनमोहक वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बरतराम नागेश (अध्यक्ष), जगदीश सिदार, बृजबिहारी ठाकुर, मुनू सिंह जगत, यज्ञराम सिदार, परमानन्द नागेश, शुभसिंह जगत, ऊदल पोते, महेश सोम, अमृत जगत, गणेश सिदार, कुंजल सिदार, नरेश पोर्टे, सत्यभामा नाग, जोगी जगत, मालिक राम नाग सहित समाज के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा—गढ़ ईसर गौरा पूजा हमारी सांस्कृतिक पहचान, सामाजिक एकता और पारंपरिक आस्था का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से समाज में मेल-मिलाप, जुड़ाव और सांस्कृतिक संरक्षण की भावना मजबूत होती है। हमें अपनी परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।
