सरायपाली

सरायपाली: दामाद पर लड़की को छोड़ने का आरोप, महिला और दामाद से मारपीट – आरोपियों पर मामला दर्ज

सरायपाली। थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर महिला और उसके दामाद के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका दामाद कुछ माह पूर्व एक युवती को भगाकर ले गया था। दोनों करीब 3 से 4 महीने तक साथ रहे, लेकिन बाद में युवती अपने मायके लौट आई। इसी बात को लेकर 31 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे युवती का पिता और दो अन्य व्यक्ति पीड़िता के घर पहुंचे।

आरोप है कि तीनों ने घर के सामने खड़े होकर महिला को धमकाते हुए कहा, “तुम्हारे दामाद को हमारे सामने लाओ, उसने हमारी बेटी को क्यों छोड़ा?” इसके बाद तीनों ने महिला को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्का एवं डंडे से मारपीट की।

इसी दौरान महिला का दामाद वहां आया, जिसे देखकर आरोपियों ने उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमले में महिला और उसका दामाद दोनों घायल हो गए हैं।

घटना की शिकायत मिलने पर सरायपाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!