बसना

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए बसना के वरिष्ठ सर्जन डॉ. एन.के. अग्रवाल सम्मानित

बसना। रोगी सेवा ही मेरा संकल्प” इसी भावना के साथ वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे बसना के प्रसिद्ध सर्जन एवं अग्रवाल नर्सिंग होम के चेयरमैन डॉ. एन.के. अग्रवाल को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। नवा रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘क्रिटिकॉन रायपुर–2025 में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा उन्हें ग्रामीण अंचल में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएँ संचालित करने हेतु सम्मान प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान डॉ. रमन सिंह ने डॉ. अग्रवाल की कार्यशैली और सेवाभाव की सराहना करते हुए कहा— आप कमाल के इंसान हैं डॉक्टर साहब… आज भी आप कड़ी मेहनत करते हैं. यह क्षण डॉ. अग्रवाल के लिए प्रेरणा और गौरव से भरा रहा।

कार्यक्रम में उनके सुपुत्र, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल भी मंच पर उपस्थित रहे, जिससे यह सम्मान और भी विशेष बन गया। इस अवसर पर डॉ. संदीप दवे एवं उनकी पूरी टीम के प्रति डॉ. अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके व्यक्तिगत प्रयास का नहीं, बल्कि मरीजों, परिजनों, सहयोगी मेडिकल स्टाफ और आमजन के विश्वास का परिणाम है।

डॉ. एन.के. अग्रवाल ने कहा सम्मान मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा—मेरे लिए चिकित्सा सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि जीवन का धर्म है। मरीज का दर्द, उसका संघर्ष और उसके चेहरे की मुस्कान ही मेरे कार्य की असली कमाई है। शहरों की सुविधाओं से दूर, गांवों में स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना हमेशा मेरा संकल्प रहा है और आगे भी मैं पूरी निष्ठा से इसी राह पर काम करता रहूंगा। यह सम्मान मेरे नहीं, बसना और आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों का सम्मान है, जिन्होंने मुझे डॉक्टर से ज्यादा परिवार का सदस्य माना।

Back to top button