महासमुंद/बसना: जमडी में आदर्श क्रिकेट क्लब द्वारा पांच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि रहे मोक्ष कुमार प्रधान

महासमुंद/बसना। ग्राम जमडी में आदर्श क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में पांच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने किया। ग्रामवासियों और युवाओं में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।
मुख्य अतिथि मोक्ष कुमार प्रधान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। क्रिकेट जैसे खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि एकता और आपसी सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। आज के युवाओं को मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहकर मैदान में पसीना बहाना चाहिए। मैं आदर्श क्रिकेट क्लब जमडी के सभी सदस्यों को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं और विश्वास करता हूं कि आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी जिले, प्रदेश और देश स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम में सरपंच भरत डडसेना, शुकलाल पटेल, बीरेंद्र निषाद, पद्मलोचन पटेल, भगतराम पटेल, ताराचंद सागर, सहनीदास सागर, डॉ. दिनेश पटेल, चौथकुमार पटेल, तुलसीराम सोनवानी, मिलन पटेल, कौशल पटेल, रामनाथ डडसेना, अमरनाथ, वासुदेव, ज्ञानेंद्र, प्रवीण, नंदकुमार जगत, प्रमोद, गोपी, सुरेंद्र निषाद, बलिराम यादव, भागीरथी सिदार, निर्मल प्रधान, हेमसागर साव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
आयोजन के दौरान खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का एक सराहनीय प्रयास किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की।