छत्तीसगढ़

खेलते खेलते कुंआ में जा गिरी डेढ़ साल की मासूम बच्ची की हुई मौत,पढ़े पूरी खबर

भिलाई 23 अगस्त।आपको बतादे ये मामला भिलाई शांति पारा का है। रविवार की सुबह एक घटना सामने आई है। जिसमें एक डेढ़ साल की बच्ची माही घर के ही कुंआ में जा गिरी, माही अपने बड़े भाई बहन के साथ घर के ही बाहर खेल रही थी ।

खेलते खेलते घर के ही आंगन में स्थित कुएं में जा गिरी। घर के लोग अपने काम-काज में मशरूफ़ थे। थोड़ी देर बाद बच्ची कहीं नहीं दिखी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। सभी तरफ देखने के बाद सभी लोगों ने आस पास के गली मोहल्ले में देख लिया। लेकिन माही कहीं नहीं दिखी।

तब अचानक किसी की नज़र कुंआ पर पड़ी तो मासूम बच्ची उस कुंआ में गिरी हुई थी। मोहल्ले के लोगों की मदद से बच्ची को रस्सी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Back to top button