सरायपाली

सरायपाली: ग्राम पंचायत बीजातीपाली सचिव सूचना के अधिकार अधीनीयम को बनाया मजाक नहीं दी पूरी जानकारी,फर्जी बिल बनाकर अपने मनमानी तरीके से शासकीय पैसे को किया आहरण?

देशराज दास सरायपाली:  सूचना के अधिकार ( R T I ) अधीनीयम का बनाया जा रहा है मजाक, जानकारी देने के नाम पर अधुरा दस्तावेज आवेदक को दिया जा रहा है ताजा मामला महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लाक ग्राम पंचायत बीजातीपाली का है जहां आवेदक देशराज दास द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत एक आवेदन ग्राम पंचायत बीजातीपाली जनपद पंचायत सरायपाली जिला महासमुंद ( छ. ग. ) को जानकारी हेतु जन सूचना अधिकारी को लगाया गया था.

जो की ग्राम पंचायत बीजातीपाली सचिव नमिता सिदार द्वारा आवेदन प्राप्त करने के बाद भी जानकारी नहीं दी आवेदक ने प्रथम अपील 20. 06.2024 को जनपद पंचायत सरायपाली प्रथम अपीलीय अधिकारी के पास की उन्होंने मामले संज्ञान में लेते हुए 05.07.24 को सुनवाई रखी जिसमे ग्राम पंचायत बीजातीपाली सचिव नमिता सिदार ने 07 दिनों के भीतर जवाब देने की बात कही वही सचिव नमिता सिदार ने पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अधूरी जानकारी भेजी.

आपको बतादे बीजातीपाली सचिव नमिता सिदार जानकारी देने के नाम पर आवेदक को अधुरा दस्तावेज उपलब्ध कराया गया आवेदक ने बताया कि ग्राम पंचायत बीजातीपाली में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत 14 वें वित्त सन 2020 से – 2021 वर्ष में पंचायत विकास के नाम पर खर्च की गई राशि का बिल वाउचर व पंचायत प्रस्ताव की छाया प्रति की मांग की गई.साथ ही 15 वें वित्त और मुलभुत की जानकारी मांग की गई

लेकिन समय सीमा में पंचायत जन सूचना अधिकारी ( सचिव ) द्वारा जानकारी नहीं देने पर आवेदक द्वारा प्रथम अपील जनपद पंचायत सरायपाली में किया गया जनपद पंचायत सरायपाली प्रथम अपीलीय अधिकारी के नोटिस के बाद जन सूचना अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव द्वारा आवेदक देशराज दास को नि:शुल्क जानकारी उपलब्ध कराया गया किंतु जानकारी के नाम पर कुछ का जानकारी आवेदक को दे दिया गया जब की आवेदक ने चार वर्ष की जानकारी के लिए आवेदन किया था सबसे बड़ी विडंबना यह है कि आवेदक को सिर्फ कुछ सालो का बिल आवेदक के हाथ में स्पीड पोस्ट के माध्यम से थमा देना कहां तक सही है या यूं कह सकते हैं कि सूचना के अधिकार अधिनियम का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है.

आपको बतादे पंचायत कर्मचारी व पंचायत को किसी भी कार्यवाही का दर या भय नहीं है यू कह सकते हैं कि भ्रष्टाचार को निडर तरीके से पंचायत में अंजाम दिया जा रहा है। आवेदक ने बताया कि अब आगे की कार्यवाही के लिए वह जिला सी.ई.ओ. जिला कलेक्टर,पंचायत मंत्री,मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, के समक्ष शिकायत कर जांच की मांग करेगा, तथा छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग भी जाने की तैयारी कर रहा है बरहाल अब देखना होगा कि कब तक पंचायत कर्मचारी अपने मनमानी तरीके से शासकीय पैसे को आहरण कर दुरुपयोग करते रहेंगे।

आपको हम बताएँगे की ग्राम पंचायत बीजातीपाली में किन किन लोगो नाम से फर्जी बिल बनाकर शासकीय पैसे को आहरण कर दुरुपयोग करते है जानकारी अनुसार बीजातीपाली के ही कई दुकानों व निजी लोगो के नाम आहरण किया गया है अगली खबर में उनका नाम प्रकाशित किया जायेगा।

Back to top button