छत्तीसगढ़

रायपुर : लुक व्यवपर्वतन योजना के शीर्ष कार्य एवं नहरों का रिमाडलिंग तथा लाईनिंग के लिए एक करोड़ 19 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

छतीसगढ़ भूमि डेस्क :छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड स्थित लुक व्यपर्वतन योजना के शीर्ष कार्य एवं नहरों के रिमाडलिंग एवं लाईलिंग के लिए एक करोड़ 19 लाख 9 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी कोदावरी कछार को रायपुर को दी गई है।

इस काय को पूर्ण कराए जाने से शीर्ष कार्य कुल 288 हेक्टेयर में सिंचाई हेतु जलापूर्ति की जा सकेगी।

 

 

Back to top button