बसना
बसना: बजरंगदल प्रखंड का हुआ गठन

बसना: विश्व हिंदू परिषद की आगामी जागरण कार्यक्रम ,की तैयारी को लेकर बसना प्रखंड की बैठक आयोजित की गई जहां विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष श्री सौरभ अग्रवाल ने श्री राम मंदिर निर्माण में बजरंग दल के योगदान के बारे में बताया व आगमी 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर उद्घटान में बजरंग दल की भूमिका के बारे में दिशा निर्देश दिया।
इस तारतम्य में बजरंगदल जिला सह संयोजक अभिषेक दास की अनुशंसा पर लगातार धर्म संस्कृति व संगठन के कार्य के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं का बसना प्रखंड का गठन किया गया जिसमें बसना प्रखंड संयोजक दिव्यकीशोर पटेल, प्रखंड सह संयोजक अनिल साव, अमित (गोलू) अग्रवाल , आशीष दास
प्रखंड सुरक्षा प्रमुख उत्तम साव , छात्र प्रमुख श्री राम साव व गौ सुरक्षा प्रमुख अमन सीदार को दाईत्व दिया गया ।