देश-विदेश
BREAKING:शराबी पति को पत्नी ने डंडे से इतना मारा कि…देखें वीडियाे

नेशनल डेस्क । शराबी पति को पत्नी ने ऐसी सजा दी कि देखने वाला हर शख्स दंग रह जाए। आम तौर पर ये देखा जाता है कि शराब पीकर पति अपनी पत्नी से मारपीट करते हैं।
कई ऐसी महिलाएं देश में आज भी ऐसी प्रताड़ना का शिकार हो रही हैं। लेकिन इस वायरल वीडियो (viral video) में स्थिति विपरीत है। महिला का पति तो शराबी है लेकिन उस पर उसकी पत्नी हावी है।
रोज-रोज की पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने अपने शराबी पति को घर के ही एक पोल से रस्सी से कसकर बांध दिया और फिर डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी।
वायरल वीडियो (viral video) में साफ दिखाई दे रहा है कि पत्नी पति को खूब पीट रही है। वहीं पति अपनी पत्नी से छोड़ने की गुहार लगा रहा है। वीडियो के संवाद से यह समझ पड़ता है कि पति अपनी पत्नी को बिना बताए बाहर चला गया और शराब पीकर घर आया।