महासमुंद

महासमुंद: लोहे का हथियार लेकर आम जनता को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार पढ़ें पूरी खबर

महासमुंद: पुलिस को दिनांक 07.10.22 को मुखबिर से से सूचना प्राप्त हुआ की मौहारीभाठा आम जगह पर युवराज उर्फ राजू अपने एक लोहे का कत्तल रख कर आम जनता के समक्ष लहराते हुये आम जनता को भयभीत कर रहा है

जिससे की आस पास के लोग काफी भयभीत थे कि उपरोक्त आरोपी को मुखबिर की सहायता से एवं स्टाफ के साथ मिल घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया । आरोपी के कब्जा मे रखा हुआ एक लोहे का कत्तल जिसकी लम्बाई साढे 12 इंच, एवं चौडाई 3इंच था जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

उक्त मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 25-LKS, 27-LKS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया गया।

Back to top button