महासमुंद

महासमुंद: वन विभाग मैदान गेट के सामने खडी मोटर सायकल हुई चोरी

महासमुंद: सत्यप्रकाश शुक्ला ने बताया की वह पिटियाझर मैदान वार्ड न. 12 महासमुन्द थाना व जिला महासमुन्द का निवासी है। वह बताया की वह दिनांक 24.11.22 को सुबह 7.15 बजे रनिंग के लिये वन विभाग मैदान बीटीआई रोड गया था अपने मोटर सायकल क्र. CG 06 C 3586 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस को वन विभाग मैदान के गेट के सामने खडी कर मैदान अंदर दौडने के लिये गया था,

दौड कर वापस घर जाने के लिये करीबन 9.15 बजे बाहर निकला तो देखा कि जहा मोटर सायकल खडी किया था वहा पर उसका मोटर सायकल नहीं था। आस पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 379-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button