कोरबा

16 वर्षीय 11वीं की नाबालिग छात्रा का हत्या कर आरोपी ने नहर में बहा दी,,,,पढ़े पूरी खबर

कोरबा: आप तो सभी जान ही रहे है की रेफ,मर्डर,गिड़नेफ जैसे खबर आम ही बात हो गई है आपको बतादे शहर के लक्ष्मणबन तालाब निवासी हीरालाल साहू की 16 वर्षीय पुत्री प्रियंका साहू एक माह पहले लापता हो गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार वह ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह ट्यूशन क्लास नहीं पहुंची थी। अगले दिन सर्वमंगला मंदिर के आगे नहर किनारे पचरी पर उसका बैग मिला था। परिजन अपहरण किए जाने का संदेह जता रहे थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार कोतवाली पुलिस उसकी खाेजबीन कर रही थी। इस बीच नैला के पास नहर में किशाेरी की लाश मिली थी। परिजन ने मामले में किशोरी को परिवार में किसी तरह की परेशानी नहीं होने की जानकारी देते हुए हत्या का संदेह जाहिर किया था। पुलिस मामले में जांच कर रही थी। मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसमें वजह हत्या बताई। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मर्डर केस दर्ज कर लिया है।

सीतामढ़ी के स्कूल में अध्ययनरत थी छात्रा प्रियंका साहू शहर के सीतामणी स्थित एक स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। वह प्रतिदिन स्कूल जाती और दाेपहर में ट्यूशन जाती थी। लापता होने के बाद अपहरण के संदेह में जब पुलिस ने शहर के सभी मार्गो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें सर्वमंगला चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में किशोरी अकेले पैदल जाते नजर आई थी ।

 

Back to top button
error: Content is protected !!