कंचनपुर रामायण में दिल दहला देने वाली खबर

महासमुंद जिला के पिथौरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाली गांव कंचनपुर की है ,जहा रामायण दो दिवसीय था , रामायण में तुलसी मनाश मंडली साइसराईपाली लाल कुमार, मनाश मंडली कंचनपुर रोहित चौहान ,सिया के राम मानस मंडली कंचनपुर मदन पटेल ,श्री राम जानकी मनाश मंडली बिजराभाठा रागिनी चौहान , सारदा मनाश मंडली दुर्गापाली (सारदा) ने कंचनपुर में रामायण का अपना अपना प्रोग्राम दिए।
इसने ग्रामीणों के चेहरे खुशी झलक उठे , यही नही ग्राम कंचनपुर के एक बुजुर्ग लगभग 78 वर्ष की ब्यक्ति रामायण भक्त लगभग 11:30 घंटे तक लगातार नाचता रहा जीसे आप वीडयो के मध्यम से देख सकते है , जिसे देख ग्रामीण दंग रह गए लोगो का कहना है कि ग्राम कंचनपुर में हर चार महीने में इशी तरह भक्ति का कार्यक्रम रखा जाता है , जैसे रामायण , कीर्तन
श्री राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना कर पूरे पांच दिन तक पूजा अर्चना किया जाता है जो कि बहुत ही प्रशिद्ध है जिसमे कार्यक्रम में मीना बाजार , डांस प्रतियोगिता , छत्तीसगढ़ी गंमत , हंडी फोड़ , कबड्डी एवं तरह तरह कार्यक्रम के होते जिसे देखने के लिए बिलासपुर , रायपुर , कोरबा , जांजगीर चापा , उड़ीसा , बालोद , गरियाबंद , आदि क्षेत्रों से दर्शकों का काफी भीड़ लगा रहता है।