बसना

बसना: ट्रेक्टर पलटने से ट्रेक्टर के बगल में बैठे व्यक्ति की हुई मौत

बसना/भवरपुर: पुलिस को दिनांक 10/06/2023 को किशोरी लाल सिदार की बताया की उसका भतीजा कृष्ण कुमार सिदार ट्रेक्टर क्रमांक CG06 GY 2921 में चालक योगेश कुमार के साथ नीले रंग के सोनालिका ट्रेक्टर में धान भरकर खेत से घर ला रहा था।

तभी कर्राभौना से परसकोल के बीच पदमलोचन के खेत के पास पहुंचे थे तभी ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पलटी कर देने से ट्रेक्टर के बगल में बैठे कृष्ण कुमार सिदार को चोट लगी थी जिसे ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल बसना लेकर आये थे जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उक्त मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 304-A-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button